न्यूजीलैंड के खिलाफ के ऋषभ पंत या श्रेयास अय्यार? शिखर धवन बाहर?c

by - Tuesday, June 11, 2019

 वर्ल्ड कप 2019 के शुरुआत में ही इंडिया टीम को करारा झटका लग गया। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और पिछले मैच मैं शतक बनाने वाले शिखर धवन अगले 3 सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं । उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में  अंगूठे में  फ्रैक्चर आ गया।  इसके वजह से वे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में ओपनिंग कंबीनेशन भी काफी डगमगा जाएगी।



उनका जगह लेने के लिए ऋषभ पंत होंगे या फिर श्रेयस अयर यह देखना काफी दिलचस्प होगा। इसका ऐलान बीसीसीआई जल्द ही करेंगे इस रेस में ऋषभ पंत काफी आगे दिखाई दे रहे हैं।


देखना यह दिलचस्प होगा कि ओपनिंग के लिए किस को मौका मिलता है। अगर केएल राहुल ओपनिंग करते हैं तो नंबर चार पर बल्लेबाजी कौन करेगा।

 क्या विजय शंकर को मौका दिया जा सकता है?या फिर ऋषभ पंत ही नंबर 4 पर बल्लेबाजी  करेंगे। क्या इंडिया दिनेश कार्तिक की तरफ भी देख सकते हैं? काफी सारे सवाल है जो कि 13 जून को ही क्लियर होंगे।


You May Also Like

0 Comments

Please do not comment any spam link in comment box.