वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाई दे सकते हैं नए चेहरे? जानिए कौन से दिग्गज हो सकते हैं बाहर??

by - Wednesday, July 17, 2019

वेस्टइंडीज के साथ शुरू हो रहा है t20 की सीरीज में  कुछ नए चेहरे दिख सकते हैं ऐसे में बीसीसीआई विचार  कर रही है। वर  चेहरे कौन से होंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। खबरें की माने तो  इस सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम भी दिया जा सकता है।

वह नए चेहरे कौन-कौन से हो सकते हैं आइए एक एक करके देखते हैं
1. दिनेश कार्तिक की जगह सही है श्रेयस अय्यर?
2. विराट कोहली की जगह मनीष पांडे?
3. जसप्रीत बुमराह की जगह नवदीप सैनी?
4.केदार यादव की जगह कुणाल पांड्या?
5 कुलदीप यादव की जगह राहुल चाहर??
3 अगस्त को टीम इंडिया अपना पहला मैच वेस्टइंडीज पहला t20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी तो यह सब चेहरे आपको देखने को मिल सकते हैं।

You May Also Like

0 Comments

Please do not comment any spam link in comment box.