India vs Australia day 2 match summary: कप्तान रहाणे ने जड़ा शतक, खेली 104 रनों की नाबाद पारी
COMMENTARY:
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करने उतरी जिसका शुरुआत उतना अच्छा नहीं रहा फिर भी उसके बाद से कप्तान अजिंक्य रहाणे के 104 रनों की नाबाद पारी के बदौलत भारत एक मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 82 रनों की लीड के साथ 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना चुकी हैइसके अलावा रविंद्र जडेजा भी अभी क्रीज पर मौजूद हैं और काफी अच्छे लय में दिख रहे हैं उन्होंने अभी तक नाबाद 40 रनों की पारी खेली है।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला शतक
विराट कोहली के अनुपस्थिति में भारत की मेजबानी कर रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की है।बता दें की दूसरे दिन का खेल आज सुबह शुरू हुआ और शुरुआत इतने अच्छे नहीं रहे फिर फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आकर अपनी जिम्मेदारी निभाई और जबरदस्त 104 रनों की नाबाद पारी खेलकर अभी भी क्रीज पर मौजूद है। उन्होंने अपने इस पारी में 200 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 104 रन बनाए इसके अलावा शुभ्मन गिल ने 45 और रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद है।
भारतीय टीम को मिला 82 रनों का लीड
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन बनाए थे जिसके, जवाब में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करने उतरी और अभी तक 277 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल खत्म किया दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत को 82 रनों की लीड मिल चुकी है और भारत एक मजबूत स्थिति में दिख रहा है उनके 5 विकेट अभी भी बाकी है।
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को मिले दो दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया टीम की कुल मिलाकर गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही जितना ऑस्ट्रेलिया टीम उम्मीद कर रही थी शुरुआत में उनको भले ही थोड़ी अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन रहाणे की 104 रनों की पारी की बदौलत अब भारत एक मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है । दूसरा और तीसरा सेशन पूरी तरीके से भारत के नाम रहा और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए दूसरे दिन। हालांकि पैट कमिंस और स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए वहीं नाथन लियोन को एक विकेट मिला।
शुभ्मन गिल और रविंद्र जडेजा ने अच्छा योगदान दिया।
अपना पहला मैच खेल रहे शुभ्मन गिल अपना उसको बड़ा नहीं कर पाए लेकिन 45 रन की पारी भारत को बहुत काम आएगी इसके अलावा चोट से वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा अच्छी बल्लेबाजी की और 40 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाई और अभी भी क्रीज पर नाबाद है।
MATCH SUMMARY SCORECARD
INDIA IST INN: 277/5
AJINKYA RAHANE:104*
SUBHMAN GILL:45
RAVINDRA JADEJA:40*
AUS BOWLING:
MICHAEL STARC: 2 WICKETS
PAT CUMMINS:2 WICKETS
NATHON LYON:1 WICKET
Read also :Ind vs Aus day 1 match summary : टीम इंडिया के गेंदबाजों का रहा दबदबा, ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रन पर ढेर |
0 Comments
Please do not comment any spam link in comment box.