जस्प्रित बुमराह और अश्विन ने दिए शुरुआती झटके
टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने आपकी अच्छी गेंदबाजी , जिसकी मदद से भारतीय गेंदबाज शुरुआती झटके देने में कामयाब रही। बुमराह ने चार और अश्विन ने 3 विकेट झटके
मोहम्मद सिराज ने की अच्छी गेंदबाजी
टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले और पहले ही टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। इसके अलावा भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला
Marnus Labuschange ने बनाया सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट बहुत जल्दी ही खो दिया ।जो Burns खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए उसके बाद से Marnus Labuschange ही अच्छे से बल्लेबाजी कर पाए ,हेड ने 38 रन का बनाए और wade ने 30 रनों का योगदान दिया
फिर नहीं चले स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इस मैच में जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी उम्मीद थी महज 0 रन बनाकर ही लौट गए
सुमन गिल दिख रहे हैं काफी अच्छे
सुभमन गिल को इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ कि जगह मौका मिला है और उन्होंने पहले दिन काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की अभी 28 रन बनाकर नाबाद है। दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर बने हुए।
Match Summary: scorecard, commentary
IST INN BATTING AUSTRALIA: 195 all out
Marnus Labuschagne:48 run
Head:38 run
Wade:30 run
BOWLING INDIA
Bumrah: 4 wickets
Ashwin :3 wickets
Ravindra Jadeja: 1 wicket
Siraj :2 wickets
INDIA BATTING IST INN: 36/1
Shubman gill 28* run
Cheteshwar Pujara 7* run
AUSTRALIA BOWLING
Starc : 1 wicket
Read also:IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वां संस्करण 10 अप्रैल के बाद ही आयोजित किया जाएगा
No comments:
Post a Comment
Please do not comment any spam link in comment box.