12/27/2020

Mahendra Singh Dhoni की बादशाहत रही कायम, बनाया गया ICCT20 और ODI international team of the decade का कप्तान।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जारी की ICCT20 इंटरनेशनल team of the decade का कप्तान बनाया गया है उनके अलावा टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है। ICC team of the decade मैं कप्तान बनना इस बात को दर्शाता है की धोनी की बादशाहत अब तक कायम है।भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी इसमें शामिल है।

ICC ने जारी की इस टीम में और कौन कौन खिलाड़ियों को जगह मिली है आयिये डालते है एक नजर।



ICC T20I TEAM OF THE DECADE

1.MS DHONI(c/wk)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे सफल कप्तान में शुमार होने वाले महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर से आईसीसी ने T20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द डिकेड का कप्तान चुना है। महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में अपने संन्यास की घोषणा की है लेकिन दर्शकों के दिलों में बसे है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम की मेजबानी कर चुके इसके अलावा 2013 में आईसीसी चैंपियनशिप में भी इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाला था और दोनों में उन्होंने अपनी टीम को सफल बनाया था। इसके अलावा 2007 टी20 दबदबा बना चुके हैं।

2.ROHIT SHARMA

भारतीय टीम के मौजूदा ओपनर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को आईसीसी T20 टीम ऑफ द डिकेड में ओपनिंग मैं जगह मिली। आपको बता दें कि रोहित शर्मा को उनके बड़े-बड़े छक्के मारने की वजह से उन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है और छक्के मारने में भारत के महत्वपूर्ण बल्लेबाज है।

3.CHRIS GAYLE

T20 क्रिकेट में क्रिस गेल को कौन नहीं जानता है
वेस्टइंडीज के सफल बल्लेबाजों में से एक नाम क्रिस गेल का है वैसे तो उन्हें सिक्सर किंग और यूनिवर्सल बॉस के नाम से जाना जाता है इन के बड़े-बड़े छक्के T20 फॉर्मेट में मशहूर है।

4.AARON FINCH

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा captain को आईसीसी ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम ऑफ द DECADE में जगह दिया है ऑस्ट्रेलियाई टीम में finch छक्के लगाने के लिए जाना जाता है।

5.VIRAT KOHLI

इंडिया टीम के मौजूदा कप्तान और रन मशीन विराट कोहली है जिनको इंटरनेशनल क्रिकेट टीम ऑफ द decade मैं जगह मिली है।

6. AB DE VILLIERS

साउथ अफ्रीका के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज पूर्व कप्तान और अपने 360 डिग्री छह छक्का मारने एबी डिविलियर्स को आईसीसी ने अपनी टी20 टीम में जगह दी है।


7. GLENN MAXWELL

ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे T20 स्पेशलिस्ट ग्लेन मैक्सवेल और आईपीएल में छक्के से जाने जाने वाले मैक्सवेल आईसीसी ने फिनिशर का रोल अदा करते हुए अपनी टीम में जगह दी है।

8. KIAREN POLLARD

और अगर बात अगर T20 की हो और पोलार्ड का नाम यह कैसे हो सकता है और वेस्टइंडीज के एक और विस्फोटक बल्लेबाज अपने चौकों से ज्यादा छक्का मारने वाले किरण पोलार्ड को भी जगह दी है।

9. RASHID KHAN

टी20 के फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम T20 इंटरनेशनल मैं इन्हें सबसे सफल स्पिनर के तौर पर लिया जाता है। राशिद खान अपनी गेंदबाजी की वजह से अच्छे अच्छे बैट्समैन की खबर लेते हैं और अपनी फिरकी में घुमाते रहते हैं।

10. JASPRIT BUMRAH

भारतीय टीम के मौजूदा पेसर और टी-20 स्पेशलिस्ट अपनी योर्कर से जाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने भी तवज्जो देते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।

11. LASITH MALINGA

Srilanka के सबसे सफल गेंदबाज में शामिल लशिथ मलिंगा का योगदान कोन नहीं जानता ।आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे भरोसेमंद गेंदबाज थे।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कॉमेंट करके बताइएगा कि आपका favourite cricketer कौन सा है। 

THANKS 😊
.........     ..........    ..........    ..........  ...........   ............

No comments:

Post a Comment

Please do not comment any spam link in comment box.