वेस्टइंडीज के साथ शुरू हो रहा है t20 की सीरीज में कुछ नए चेहरे दिख सकते हैं ऐसे में बीसीसीआई विचार कर रही है। वर चेहरे कौन से होंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। खबरें की माने तो इस सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम भी दिया जा सकता है।
वह नए चेहरे कौन-कौन से हो सकते हैं आइए एक एक करके देखते हैं
1. दिनेश कार्तिक की जगह सही है श्रेयस अय्यर?
2. विराट कोहली की जगह मनीष पांडे?
3. जसप्रीत बुमराह की जगह नवदीप सैनी?
4.केदार यादव की जगह कुणाल पांड्या?
5 कुलदीप यादव की जगह राहुल चाहर??
3 अगस्त को टीम इंडिया अपना पहला मैच वेस्टइंडीज पहला t20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी तो यह सब चेहरे आपको देखने को मिल सकते हैं।